mynation_hindi

जानें क्यों बीजेपी सासंद करेंगे 150 किलोमीटर की पदयात्रा

Published : Jul 09, 2019, 12:35 PM IST
जानें क्यों बीजेपी सासंद करेंगे 150 किलोमीटर की पदयात्रा

सार

बजट के बाद आज संसदीय दल की की पहली बैठक थी। जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। पीएम नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती से लेकर पटेल जयंती तक यानी 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अपने संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर की पदयात्रा करने का निर्देश दिया। 

केन्द्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के सांसद अपने संसदीय क्षेत्र की 150 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। लोकसभा सांसद ही नहीं बल्कि राज्यसभा सांसद पदयात्रा करेंगे। फिलहाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में चली भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक खत्म हो गयी है। इस बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी ने सासंदों को दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पदयात्रा करने का निर्देश दिया। 

बजट के बाद आज संसदीय दल की की पहली बैठक थी। जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। पीएम नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती से लेकर पटेल जयंती तक यानी 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अपने संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर की पदयात्रा करने का निर्देश दिया।

इस यात्रा के जरिए उन्होंने जनता की समस्याओं को समझने का कहा। ताकि जनता में बीजेपी के प्रति विश्वास बना रहे। पदयात्रा के बारे में बीजेपी सांसद प्रहलाद जोशी ने कहा कि पदयात्रा के लिए हर संसदीय क्षेत्र के लिए अलग-अलग समूह बनाए जाएंगे। इन समूह के साथ सांसद रोज पदयात्रा करेंगे। जिसमें बीजेपी के स्थानीय विधायकों के साथ नेता और कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे।  

यहीं नहीं राज्यसभा सांसदों को संसदीय क्षेत्र बांट दिएए गए हैं। इन सांसदों के लिए हर संसदीय क्षेत्र के आकार के आधार पर 15-20 समूहों का गठन किया जाएगा। सांसद को प्रतिदिन 15 किमी की पदयात्रा करनी होगी। उधर आज पीएम मोदी ने कहा कि किसी का भी कोई बुरा व्यवहार अस्वीकार्य है। अगर कोई गलत करता है तो उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए और यह भी कहा कि यह नियम सभी पर लागू है।
 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे