बागेश्वर में सड़क पर कुत्ते और गुलदार में शह-मात का खेल

Oct 23, 2018, 10:14 AM IST

उत्तराखंड का बागेश्वर इलाका आदमखोर गुलदार के आतंक से अभी मुक्त भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर शहर के बीचोंबीच दिखे गुलदार ने लोगों को सहमा दिया है। रविवार रात 11 बजे बागनाथ मंदिर के आसपास घूमका एक गुलदार सीसीटीवी में  कैद हुआ है | पहले वह मंदिर की गली में कुत्ते को दौड़ाते हुए साफ दिखाई दे रहा है | फिर गली में जानवरों का पीछा करते भी देखा जा सकता है। यह हाल तो शहर के बीच का है तो गांवों की स्थिति का अंदाजा लगाने से ही सिहरन होने लगती है।