मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की बाड़ी सिधौरी अभ्यारण्य के गांव डगडगा में बीती रात एक तेन्दुआ एक नाबालिग लडके को गांव मे घुसकर उठाकर ले गया।
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की बाड़ी सिधौरी अभ्यारण्य के गांव डगडगा में बीती रात एक तेन्दुआ एक नाबालिग लडके को गांव मे घुसकर उठाकर ले गया।
यह लडका अपने बडे भाई के साथ शौच के लिये गया था, तभी तेंदुए ने उसे पकड़ लिया। उसके भाई के शोर मचाने पर गांव के लोग आये उन्होंने तेन्दुए का पीछा किया तब तेंदुआ उस लडके को छोडकर भागा। लेकिन तब तक लड़के की मौत हो गई थी।
सिधौरी अभ्यारण्य मे घटना घटी घटना के बाद गांव के लोगों ने वन अधिकारी को सूचना दी परन्तु घटना के काफी देर बाद वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन यह वन अधिकारी अपने अमले के साथ रात मे बालक के शव को गांव मे ही छोड़ कर आ गये। इस कारण बालक के शव के पोस्टमार्टम में बीस घंटे की देरी हुई।
बाद में जब वनविभाग अपनी गाडी मे बालक के शव को लाया भी तो उसपर कोई कपड़ा नहीं था। लाश को पत्तों में ढंक कर लाया गया था।