'सुप्रीम' फैसले के बाद बिखरे 'इंद्रधनुष' के रंग

ankur sharma  | Updated: Sep 9, 2018, 12:52 AM IST

समलैगिंकता को अपराध करार देने वाली भारतीय दंड संहिता की धारा 377 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निरस्त किए जाने के बाद एलजीबीटीक्यूआई समुदाय और उनके अधिकारों के लिए काम करने वाले लोग जश्न मना रहे हैं। ललित सूरी हॉस्पिटालिटी ग्रुप के ईडी केशव सूरी और इस समुदाय के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता  मोहनीश मल्होत्रा ने इस फैसले के बाद लोगों के साथ अपनी खुशी साझा की।