mynation_hindi

जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर से होंगे निकाय, पंचायत चुनाव

Gursimran Singh |  
Published : Sep 09, 2018, 12:38 AM IST
जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर से होंगे निकाय, पंचायत चुनाव

सार

बैठक में मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि सभी विभागों और सुरक्षा एजेंसियों से राय लेने के बाद निकाय-पंचायत चुनाव करवाने का फैसला लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर से निकाय चुनाव होंगे। सूबे के नए राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने शुक्रवार को निकाय एवं पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। निकाय चुनाव चार चरणों में 1 से 5 अक्टूबर तक होंगे। वही पंचायत चुनाव 8 नवंबर से 8 दिसम्बर तक होंगे। 

राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई राज्य प्रशासनिक समिति की बैठक में निकाय चुनावों को पंचायत चुनावों से पहले कराने का फैसला लिया गया। 

'माय नेशन' से बात करते हुए बैठक में मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि सभी विभागों और सुरक्षा एजेंसियों से राय लेने के बाद निकाय-पंचायत चुनाव करवाने का फैसला लिया गया है।

राज्य प्रशासनिक समिति ने चुनाव के दौरान काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का भी ऐलान किया है।

 बता दें कि महबूबा मुफ़्ती के साथ तीन साल तक सरकार में रहने के बावजूद चुनाव न करवा पाने पर भाजपा की खूब किरकिरी हो रही थी। विपक्ष ने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या तक का आरोप लगाया था। 

राज्य में पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी विवादित अनुच्छेद 35ए पर सुनवाई 19 जनवरी तक के लिए टाल दी है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच को अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र का पक्ष रखते हुए बताया कि 35ए पर इस वक्त फैसला देना बहुत संवेदनशील है। आने वाले निकाय-पंचायती चुनाव को ध्यान में रखते हुए इसे अगली तारीख तक के लिए टाल देना चाहिए।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता के मुताबिक, चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

"

'माय नेशन' ने 28 जुलाई को ही बता दिया था कि अमरनाथ यात्रा के ठीक बाद अक्टूबर में राज्य में पंचायत एवं निकाय चुनाव हो सकते हैं। 

 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित