Lok Sabha Elections 2024: गुजरात कांग्रेस को एक और झटका, इस प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, बताई वजह

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 19, 2024, 10:50 AM IST
Lok Sabha Elections 2024: गुजरात कांग्रेस को एक और झटका, इस प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, बताई वजह

सार

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस की मुसीबत हमने का नाम नहीं ले रही है। नेताओं में मची भगदड़ के बीच गुजरात के अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट के उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने भी पार्टी को झटका दिया है। उन्होंने अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।

अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस की मुसीबत हमने का नाम नहीं ले रही है। नेताओं में मची भगदड़ के बीच गुजरात के अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट के उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने भी पार्टी को झटका दिया है। उन्होंने अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। हालांकि उन्होंने इसके पीछे की वजह अपने पिता की बीमारी बताई है।

सोशल मीडिया पोस्ट पर चुनाव न लड़ने की दी जानकारी
रोहन गुप्ता ने कहा है कि उनके पिता गंभीर रूप से बीमार हैं। इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। सोमवार की देर रात उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि 'मेरे पिता गंभीर चिकित्सा की स्थिति की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। मैं अहमदाबाद पूर्ण लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस ले रहा हूं। मैं पार्टी द्वारा नामित नए उम्मीदवार को पूरा समर्थन दूंगा।'

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता है रोहन गुप्ता
रोहन गुप्ता ने गुजराती में अपना इस्तीफा लिखकर कांग्रेस गुजरात प्रमुख शक्ति सिंह गोहिल को भेज दिया है। वर्तमान में राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता इससे पहले सोशल मीडिया विभाग की जिम्मेदारी भी बखूबी संभाल चुके हैं। वह एक राजनीतिक परिवार से जुड़े हुए हैं। उनके पिता राजकुमार गुप्ता अनुभवी कांग्रेसी नेता माने जाते हैं। हरियाणा के भिवानी के रहने वाले राजकुमार गुप्ता अब गुजरात के अहमदाबाद में बस गए हैं। अहमदाबाद पूर्व सीट से बीजेपी ने वर्तमान सांसद हसमुख पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है।

बीजेपी ने हसमुख पटेल को बनाया है उम्मीदवार
हसमुख पटेल वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्व एक्टर और सांसद परेश रावल की जगह पर चुनाव लड़े थे। 2009 में अहमदाबाद पूर्ण सीट पर पहली बार चुनाव हुआ था। तब यहां से बीजेपी के हरेन पाठक को जीत मिली थी।

अब तक कांग्रेस 7 प्रत्याशियों के नाम कर चुकी है घोषित
कांग्रेस ने 12 मार्च को उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। जिसमें रोहन गुप्ता का नाम भी था। पार्टी अब तक लोकसभा और विधानसभा के लिए 7 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस की लिस्ट में वाव विधानसभा से जेनी बेन ठाकोर और वांसदा विधानसभा से अनंत पटेल का नाम शामिल है। इसके अलावा दो पूर्व विधायक धोराजी विधानसभा सीट से ललित वसोया और सोजित्रा से भरत मकवाना को भी चुनावी मैदान में खड़ा किया गया है। गुजरात की 26 सीटों में से कांग्रेस 24 सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतारेगी। बाकी की दो सीटे सहयोगी आम आदमी पार्टी को मिली है ।आप भरूच और भावनगर लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ आएगी।

ये भी पढ़ें.....
Rajasthan News: जिस रिटायर्ड जवान की 20 साल पहले हो गई थी मौत, वो मिला जिंदा, सामने आई गहरी साजिश

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली