mynation_hindi

लखनऊ के कैनरा बैंक में लगी आग,50 से ज्यादा लोग अंदर फंसे

Anshika Tiwari |  
Published : Nov 20, 2023, 07:40 PM ISTUpdated : Nov 20, 2023, 08:24 PM IST
लखनऊ के कैनरा बैंक में लगी आग,50 से ज्यादा लोग अंदर फंसे

सार

लखनऊ के हजरतगंज स्थित कैनरा बैंक में संदिग्ध परस्थिति में आग लग गई, लोगों ने इमारत से कूद कर किसी तरह जान बचाई। बताया जा रहा है, अभी भी 50 से ज्यादा लोग फंस हुए हैं। 

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है।  जहां हजरतगंज स्थि कैनरा बैंक में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी है। धुएं के कारण बिल्डिंग में मौजूद लोग जान बचाने के लिए शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर निकले। बताया जा रहा बैंक के अंदर लगभग 50 लोग फंस हुए हैं। 

आग लगने से मची अफरा-तफरी 

जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग फ्लोर पर कैनरा बैंक का ऑफिस है, वहीं पहले फ्लोर पर लोन कंपनी और रूद्र प्रॉपर्टी का ऑफिस है। पुलिस की मानें तो शाम करीब 6-7 बजे के लोनन कंपनी के ऑफिस में आग लग गई। जब तक किसी को कुछ समझ आता तब तक आग फैल चुकी थी। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वह खिड़की-शीशे तोड़कर किसी तरह बाहर निकले। बाकी बचे लोगों को सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं 5 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। 

 

 

शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह

पुलिस की शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बताई जा रही है। पुलिस का कहना है, मामले की जांच की जा रही है,मामले में जो कुछ भी निकलकर आता है,उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित