'चुनाव चौधरी' बता रहे हैं, बेरोजगारी बड़ी समस्या है मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में

Team MyNation  | Updated: Nov 16, 2018, 7:58 PM IST

छतरपुर(मध्य प्रदेश)- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर माय नेशन की स्पेशल कवरेज 'चुनाव चौधरी' में बात बुंदेलखंड की। छतरपुर के महाराजा कॉलेज के प्रोफेसर सुमतिप्रकाश जैन (चुनाव चौधरी) बता रहे हैं, क्या हैं बुंदेलखंड की असल समस्याएं और इलाके में नेताओं की तरफ से क्या हो रहे हैं वादे...