2019 से पहले महागठबंधन की राह में कितने कांटे? देखिए माय नेशन का वीडियो विश्लेषण

Team Mynation  | Updated: Sep 19, 2018, 9:29 AM IST

लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्ष की तरफ से महागठबंधन की कवायद तो शुरू की गई लेकिन अब इसमें दरार नजर आने लगी है। मायावती ने अपने लिए सम्मानजनक सीटों की मांग कर दी है तो शिवपाल, अखिलेश से अलग हो गए हैं। बदले हालातों में क्या हश्र होगा महागठबंधन का, इसके अलावा कहां है बीजेपी के लिए मुश्किल? बता रहे हैं माय नेशन के मनीष मासूम और जन की बात के प्रदीप भंडारी।