महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय बने बीएचयू के नए कुलाधिपति

By Team MyNationFirst Published Nov 27, 2018, 10:24 AM IST
Highlights

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की इस बगिया के कुलाधिपति बनने की दौड़ में कई नाम शामिल थे लेकिन अंत में सहमति उनके पौत्र जस्टिस गिरधर मालवीय के नाम पर बनी।

वारणसी--बनारस स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को नया कुलाधिपति मिल गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र जस्टिस गिरधर मालवीय बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के नए कुलाधिपति होंगे।

बीएचयू कोर्ट की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर ने रखा। कोर्ट के सभी सदस्यों ने उनके नाम का सर्वसम्मति से स्वागत किया। 

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की इस बगिया के कुलाधिपति बनने की दौड़ में कई नाम शामिल थे लेकिन अंत में सहमति उनके पौत्र जस्टिस गिरधर मालवीय के नाम पर बनी। 

आपको बता दें की इस दौड़ में भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो मुरली मनोहर जोशी, पूर्व काशी नरेश विभूति नरायण सिंह के पूत्र कुंवर अनंत नारायण सहित 11 नाम शामिल थे।

बीएचयू के संस्थापक और भारत रत्न मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय के कुलाधिपति बनने का परिसर में छात्रों ने भी स्वागत किया है। बीएचयू का कुलाधिपति का पद अरसे बाद राजघराने से बाहर निकला है। 

बीएचयू के कुलाधिपति की जगह साल 2016 से ही खाली था। हे कुलाधिपति पद पर इसके पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह थे। राजघराने से जुड़े कर्ण सिंह से पहले कुलाधिपति के पद पर काशी के पूर्व नरेश विभूति नारायण सिंह भी रह चुके हैं। 

बीएचयू परिसर में चार घंटे तक चली कोर्ट की बैठक में सर्वसम्मति से सदस्यों ने गिरधर मालवीय के नाम का चयन किया। कुलपति ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, उसके बाद भी सदस्यों ने सहमति की सर्वसम्मति से मुहर लगाया। 

बीएचयू चांसलर के दौड़ में प्रॉ. मुरली मनोहर जोशी, कुंवर अनंत नारायण, पूर्व कुलपति प्रॉ. पंजाब सिंह, वाईसी सिमाद्री, समेत 11 नाम चर्चा में थे। इस बैठक बीएचयू परिसर के विकास सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

click me!