mynation_hindi

चुनाव में मात खाने के बाद बीजेपी की संपत्ति पर कब्जा कर रही हैं ममता बनर्जी

Published : Jun 03, 2019, 03:49 PM ISTUpdated : Jun 03, 2019, 04:37 PM IST
चुनाव में मात खाने के बाद बीजेपी की संपत्ति पर कब्जा कर रही हैं ममता बनर्जी

सार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए ऐसा काम किया है। जिसे सुनकर कोई भी आश्चर्य में पड़ जाएगा। मुख्यमंत्री ने खुद जाकर बीजेपी के एक दफ्तर पर जबरन कब्जा किया। 

कोलकाता: लोकसभा चुनाव भले ही खत्म हो गए हों, लेकिन ममता बनर्जी और बीजेपी की दुश्मनी का अंत होता हुआ नहीं दिखता। 

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के नैहाटी में एक बीजेपी दफ्तर का ताला तुड़वा दिया। यही नहीं वहां उन्होंने खुद अपने हाथों से बीजेपी का कमल निशान और नाम मिटा दिया औ वहां टीएमसी का नाम और निशान पेंट कर दिया। 

ममता की इस करतूत के बाद स्थानीय टीएमसी नेताओं ने दावा किया कि ये उनका दफ्तर है जिस पर बीजेपी ने कब्जा कर रखा था। 

यह घटना उस दिन की है जिस दिन पीएम मोदी के शपथग्रहण का समारोह चल रहा था। उस दिन ममता बनर्जी बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले में धरना दे रही थीं। जिसके बाद उन्होंने नैहाटी में रैली को संबोधित किया। फिर वह सीधा बीजेपी के दफ्तर में पहुंची और उन्होंने अपने सामने ताले तुड़वाए। 

बीजेपी दफ्तर पर कब्जा करने के बाद ममता ने अपने सामने वहां सफेदी करवाई। जिसके बाद ममता बनर्जी ने खुद दीवार पर अपनी पार्टी का निशान पेंट किया और पार्टी का नाम लिखा। 

इस मामले में आसनसोल से भाजपा सांसद सुप्रियो ने कहा कि ‘‘ममता एक अनुभवी नेता हैं, लेकिन कुछ समय से उनके बर्ताव में असामान्य और अजीब सा बदलाव आया है। उन्हें पद की गरिमा के अनुरूप दिमाग को स्थिर रखना चाहिए। उन्हें कुछ दिन आराम करना चाहिए। वे बंगाल में भाजपा की मौजूदगी से बौखला गईं हैं। हम आसनसोल लोकसभा क्षेत्र की ओर से दीदी को गेट वेल सून कार्ड भेजेंगे।’’
 

PREV