जम्मू-कश्मीर के राजोरी में बच्चे से बेरहमी

Gursimran Singh  | Updated: Sep 9, 2018, 12:35 AM IST

जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले के थाना मंडी इलाके के चुरंग गांव में कुछ युवकों ने चोरी करने के आरोप में एक बच्चे को छत से लटकाकर पिटाई की। बच्चे को बड़ी बेरहमी से हाथ-पांव बांधकर छत से लटकाया गया और उसकी जमकर पिटाई की गई। आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और बच्चे के परिजनों की शिकायत पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि आरोपियों ने बच्चे को लटकाकर पीटने की बात कबूल ली है।