मेवात में वॉलीबाल के खेल का खूनी अंजाम

मेवात में वॉलीबाल के खेल का खूनी अंजाम

Published : Sep 09, 2018, 12:44 AM IST

वॉलीबॉल के खेल में शर्त में जीती गई रकम मांगना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। वॉलीबॉल के खिलाडी जब पैसे बंटवारे की बात करने लगे तो विवाद इतना बढ़ा कि नौबत खूनखराबे तक की आ गई। घटना हरियाणा के मेवात की है। जहां एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाडी को पेट में गोली मार दी।

वॉलीबॉल के खेल में शर्त में जीती गई रकम मांगना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। वॉलीबॉल के खिलाडी जब पैसे बंटवारे की बात करने लगे तो विवाद इतना बढ़ा कि नौबत खूनखराबे तक की आ गई। घटना हरियाणा के मेवात की है। जहां एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाडी को पेट में गोली मार दी।

गोली लगने के बाद घायल को सीएचसी पुन्हाना ले जाया गया ,लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे नल्हड़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घायल की हालत खतरे से बाहर है। 


जानकारी के मुताबिक बिसरू गांव की वॉलीबॉल की टीम टाई गांव गई थी। दोनों गांवों की टीमों के बीच मैच जीत-हार के लिए 4900 रुपये की शर्त लग गई। मैच बिसरू की टीम जीत गई। आरोप है कि जीती हुई रकम को लेकर खालिद पुत्र यासीन निवासी बिसरू आ गया। शाम को जब आमिर रसीद उर्फ़ आजाद पुत्र अब्दुल रसीद निवासी ने खालिद से रुपये के लिए बातचीत की तो वह गुस्से से लाल हो गया। इसी के चलते उसने आजाद को होली चौक बिसरू में गोली मार दी। देर शाम करीब 9 बजे गोली की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों के पैरों तले की जमीन निकल गई।


भीड़ ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि 5 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जायेगा। 


जानकारी के अनुसार आरोपी खालिद ने कुछ साल सेना की नौकरी की और बाद में वहां से भाग आया। इसी ईद उल अजहा के अवसर पर हथियार लिया। आरोपी खालिद के पिता यासीन और घायल आजाद के पिता अब्दुल रसीद भी सेना की नौकरी कर चुके हैं। 


मेवात में गांवों का सामाजिक ढांचा कितना खराब हो चुका है। इस घटना से ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। एहतियात के तौर पर पुन्हाना पुलिस बिसरू गांव के हालात पर नजर रखे हुए है। रात को भी पुलिस ने गांव में कई बार गश्त कर हालात को काबू में करने की भरपूर कोशिश की।

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा
00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट
03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती
00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर
01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद
01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल
00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ
00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे
00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू
01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष