ankur sharma | Updated: Sep 9, 2018, 12:28 AM IST
छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी है। यहां धमतरी जिले में सीतांडी नदी पर बने रपटे (पुल) के ऊपर से गुजर रहे पानी में एक युवक बह गया। लोगों की चेतावनी के बावजूद वह तेज बहते पानी में नदी पार कर रहा था। आखिरकार संतुलन बिगड़ा और तेज धारा युवक का बहा ले गई। अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है। बचाव दल युवक को तलाश रहे हैं।