गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। जहां उनका गहन परीक्षण किया जाएगा। डाक्टरों का कहना है कि उन्हें अस्पताल में 48 घंटे रखा जाएगा।
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। जहां उनका गहन परीक्षण किया जाएगा। डाक्टरों का कहना है कि उन्हें अस्पताल में 48 घंटे रखा जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान जारी कर बताया है कि उन्हें गैस्ट्रोइन्टेस्टाइनल एन्डॉस्कॉपी के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक 63 वर्षीय पर्रिकर को दो दिन तक गहन निगरानी में रखा जाएगा ताकि उनकी जांच की जा सके। पिछले साल ही पर्रिकर अमेरिका से इलाज कराकर लौंटे हैं। पर्रिकर के अस्पताल में भर्ती होने के बाद जीएमसीएच के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। हालांकि शनिवार की रात को मीडिया में इस तरह की खबरें प्रसारित हुई थी उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। लेकिन सीएमओ ने इस बात को खारिज किया है कि उन्हें किसी भी तरह के सपोर्ट पर रखा गया है।
मीडिया की रिपोर्ट को वहां के वरिष्ठ मंत्री ने भी खारिज कर दिया था। पर्रिकर की तबीयत काफी समय से खराब है और वह नियमित रूप से इलाज के लिए अस्पताल जाते हैं। पिछले साल फरवरी में ही पर्रिकर के अग्नाशय संबंधी बीमारी का पता चला था. और उसके बाद उन्होंने दिल्ली, न्यूयार्क, मुंबई और गोवा के अस्पतालों में अपना इलाज कराया है। उधर गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और भाजपा विधायक माइकल लोबो ने कहा कि मनोहर पर्रिकर बहुत बीमार हैं और जनता को समझना चाहिए कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पर्रिकर को जो बीमारी है फिलहाल उसका कोई इलाज नहीं है। वह भगवान की कृपा से अब भी जीवित हैं और भगवान ने उन्हें काम करने का आशीर्वाद दिया है।
पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पर्रिकर से गोवा में मुलाकात कर स्वास्थ्य का हाल जाना था। हालांकि उनसे मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने दावा किया था कि राफेल की जानकारी पर्रिकर को थी। लेकिन बाद में पर्रिकर ने किसी भी तरह की बातचीत से इंकार किया था और इसके बाद राहुल गांधी की सोशल मीडिया में तीखी आलोचना हुई थी।