Team Mynation | Published: Oct 20, 2018, 3:36 PM IST
फरीदाबाद में मां-बाप और भाई की मौत से दुखी होकर एक ही परिवार के चार लोगों ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना से शहर के सूरजकुंड इलाके में सनसनी फैल गई है।
आत्महत्या से पहले परिवार के चारों सदस्यों द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है। जिसमे उन्होंने आत्महत्या करने का कारण लिखते हुए अपने साइन भी किये हैं।
सुसाइड नोट में साफ़ किया गया है की कुछ समय पहले मां-बाप और भाई की मृत्यु से दुखी होकर वह आत्महत्या कर रहे हैं। मरने वालो में तीन बहनें और एक भाई शामिल है। पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम नीना, मीना, जया और प्रदीप है।
अपार्टमेंट के चौंकीदार ने आज पुलिस को सूचना दी थी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम को बुलाकर शवों को नीचे उतारा और पोस्ट मार्टम के लिए सभी शवों को सरकारी अस्पताल भेजा।
शवों की हालत से पता चला की यह सामूहिक आत्महत्या 5-6 दिन पहले की गई है। लटके शवों से निकला फ्लूड और पानी कमरे में फ़ैल गया था जिससे बदबू आने लगी थी। पुलिस के अनुसार अपार्टमेंट के चौकीदार ने उन्हें सूचना दी थी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम को बुलाकर शवों को नीचे उतारा और पोस्ट मार्टम के लिए सभी शवों को सरकारी अस्पताल भेज दिया।