प्रयागराज के चौक मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

dhananjay Rai  | Published: Feb 10, 2019, 4:08 PM IST

प्रयागराज—उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के सबसे व्यस्त बाजार में घंटाघर के पास स्थित तीन मंजिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग से लगभग 20 दुकानें राख हो गईं। लपटें इतनी विकराल थीं कि इन पर काबू पाने में छह घंटे लग गए। आग बुझाने में दमकल की 20 गाड़ियों के साथ पुलिस व एनडीआरएफ को भी लगाया गया था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि चौक में घंटाघर के पास ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से बनाया गया तीन मंजिला नेहरू कॉम्पलेक्स है। यहां 100 से ज्यादा दुकानें हैं। इनमें रेडीमेड कपड़ों के साथ ही सजावटी व प्लास्टिक के सामान की भी दुकानें हैं। इस तल पर दुकानों के अलावा कई व्यापारियों ने अपने गोदाम बना रखे हैं। आग की जानकारी मिलते ही दुकानदारों व ग्राहकों में भगदड़ मच गई।दुकानदारों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद फायरब्रिगेड को सूचना दी गई।