Gursimran Singh | Updated: Sep 9, 2018, 12:32 AM IST
जम्मू के डोडा में एमबीए डिग्री धारी युवक हारून वानी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है। घरवालों को इसकी जानकारी उस वक्त लगी जब एके-47 राइफल के साथ हारून की एक फोटो वायरल हुई। हारून के घर वालों ने बेटे से वापस आने की अपील की है। साथ ही कहा कि हारुन ने हथियार उठाकर पूरे परिवार को शर्मसार कर दिया है। लिहाजा, वह जहां भी हो, जल्द से जल्द आतंक का रास्ता छोड़कर घर वापस आ जाए।