क्या मेरठ का नाम होगा 'गोडसे नगर' ?

Team MyNation  | Published: Nov 15, 2018, 7:17 PM IST

हर साल की तरह 15 नवंबर को शारदा रोड स्थित कार्यालय पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे का 69 वां बलिदान दिवस मनाया है। इस अवसर पर महासभा ने ‘मेरठ’ का नाम ‘गोडसे नगर’ रखने की मांग की है। इतना ही नहीं ‘गाज़ियाबाद’ का नाम ‘दिग्विजय नगर’ और ‘हापुड़’ का नाम ‘महंत अवैद्यनाथ’ रखने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।