mynation_hindi

मेरठ में बीजेपी पार्षद का 'गुंडा रूप', दरोगा को गिरा-गिरा कर मारा

Published : Oct 20, 2018, 02:26 PM IST

मेरठ में बीजेपी नेता द्वारा एक दरोगा की पिटाई का मामला सामने आया है। बीजेपी के पार्षद ने रेस्टोरेंट के अंदर दरोगा को बुरी तरह से पीटा है। आरोपी पार्षद का नाम मुनीश कुमार है।

मेरठ में बीजेपी नेता द्वारा एक दरोगा की पिटाई का मामला सामने आया है। बीजेपी के पार्षद ने रेस्टोरेंट के अंदर दरोगा को बुरी तरह से पीटा है। आरोपी पार्षद का नाम मुनीश कुमार है।

पूरा मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां भाजपा के वार्ड नंबर 40 से पार्षद मुनीश कुमार का रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट में मोहिद्दीनपुर चौकी प्रभारी सुखपाल एक महिला के साथ खाना खाने पहुंचे थे। आरोप है कि दोनों ने शराब पी हुई थी। इस दौरान उनकी किसी बात पर रेस्टोरेंट कर्मियों से कहासुनी हो गई। थोड़ी देर में यह खबर रेस्टोरेंट मालिक और बीजेपी पार्षद मुनीश कुमार को मिली और वह अपने साथियों के साथ पहुंच गए। इसके बाद कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद पार्षद का यह हिंसक रूप सामने आया। 


रेस्टोरेंट के कर्मचारियों का आरोप है कि दरोगा के साथ आई महिला ने दरोगा की ही पिस्टल निकाल ली और धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद मुनीश कुमार ने दारोगा की जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आयी। आरोपी पार्षद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दरोगा को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष