Team Mynation | Published: Jul 26, 2018, 3:19 PM IST
मेघालय में सड़क निर्माण के काम में जुटे पांच मजदूरों की लटक रही 11केवी की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना उत्तरी गारो हिल इलाके की है। ये किसकी गलती है? क्या स्थानीय प्रशासन को दोष दिया जाए? क्या उन्हें ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए था? ये लापरवाही न होती तो पांच जिंदगियां बच सकती थीं।