Nov 4, 2018, 5:00 PM IST
हरियाणा के मेवात जिला देश के सबसे पिछड़े जिलों में शुमार है। यहां मामूली बात पर कहासूनी क्या रूप लेती है, यह आप वीडियो में देख सकते हैं। जिले के नीमखेड़ा गांव का है। कई दिनों से विवाद और खूनी संघर्ष की शिकायत पुलिस तक पहुंच चुकी है कई दिन पहले हुए झगड़े की एमएलआर तक कट चुकी है ,बावजूद इसके फिर झड़प हुई।
पीड़ित बुजुर्ग घायल जरीना ने बताया कि तैयब निवासी नीमखेड़ा और उसकी बहन का नाली का पानी निकलने को लेकर आपस में विवाद हुआ। उसी बात को लेकर तैयब और उसके बेटे ने बुजुर्ग धूप खां को घर से खींचकर रस्सी से हाथ बांध दिए। इससे भी मन नहीं भरा तो लोहे की बैल से बांध दिया गया। बुजुर्ग पिता पर जुल्म की कहानी साकिर को पता चली तो वो उसे छुड़ाने गया , जिसे लाठियों से अधमरा कर दिया। उसके बाद माता, पत्नी ,बहन ,भाई जो गया, उसी को धूल चटा दी।
आरोप है कि गांव का सरपंच साकिर राजनैतिक ऐतबार से दूसरे गुट से संबंध रखता है। हमलावरों को सरपंच साकिर का करीबी बताया जा रहा है। शायद यही वजह है कि इस ज्यादती पर पुलिस इतनी रफ़्तार से काम नहीं कर रही, जितनी करनी चाहिए थी।