mynation_hindi

इंफोसिस फाउंडेशन का एफसीआरए लाइसेंस कैंसिल

Published : May 13, 2019, 06:30 PM ISTUpdated : May 13, 2019, 07:23 PM IST
इंफोसिस फाउंडेशन का एफसीआरए लाइसेंस कैंसिल

सार

इंफोसिस के संस्थापक चेयरमैन एनआर नारायणमूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति इस एनजीओ की अध्यक्ष हैं। इंफोसिस फाउंडेशन के मुताबिक, उसने खुद ही गृह मंत्रालय से एफसीआरए पंजीकरण रद्द करवाने के लिए आवेदन किया था।

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने गैर सरकारी संगठन इंफोसिस फाउंडेशन का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया है। अब फाउंडेशन किसी भी प्रकार का विदेशी अनुदान नहीं ले सकेगा। शुरुआत में गृह मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि फाउंडेशन के खिलाफ विदेशी अनुदान प्राप्त करने के नियमों (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की गई है। हालांकि देर शाम गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया कि इंफोसिस के अनुरोध पर ही लाइसेंस रद्द किया गया है। 

इंफोसिस फाउंडेशन ने भी कहा है कि उसने गृह मंत्रालय से एफसीआरए पंजीकरण रद्द करवाने के लिए खुद आवेदन किया था। इसी के बाद गृहमंत्रालय ने यह कार्रवाई की। वर्ष 1996 से शिक्षा, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सेवा, कला और संस्कृति आदि क्षेत्रों में काम कर रहे फाउंडेशन के जन संपर्क अधिकारी ऋषि बसु ने कहा कि एफसीआरए में 2016 में किए गए संशोधन के बाद उनका संगठन इस अधिनियम के दायरे में नहीं आता। उन्होंने कहा, ‘हमने मंत्रालय से संपर्क कर इस पर विचार करने को कहा था। हम अनुरोध स्वीकार करने के लिए मंत्रालय को धन्यवाद देते हैं। इंफोसिस के संस्थापक चेयरमैन एनआर नारायणमूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति इसकी अध्यक्ष हैं। 

गृह मंत्रालय ने पिछले साल 1,755 गैर सरकारी संगठनों को नोटिस दिए थे। इसमें कुछ कंपनियां भी हैं। विदेशों से सहायता लेने वाले गैर-सरकारी संगठनों को विदेशी चंदा (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) के तहत पंजीकरण कराना होता है। ऐसे किसी चंदे का हिसाब-किताब संगठन को हर साल वित्त वर्ष समाप्त होने के बाद नौ माह के भीतर सरकार को देना होता है।  (एजेंसी इनपुट के साथ)  

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण