वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, तेजस में हवा में ईंधन भरने का परीक्षण सफल

Ajit K Dubey  | Updated: Sep 11, 2018, 8:57 AM IST

देश में बना हल्का लड़ाकू विमान तेजस एक और कसौटी पर खरा उतरा है। हवा में तेजस की रीफ्यूलिंग का सफल परीक्षण किया गया है। आईएल-78 एमकेई टैंकर से तेजस एमके-1 में ईंधन भरा गया। यह डीआरडीओ, एचएएल की जबरदस्त कामयाबी है। इससे एक बार उड़ान के बाद तेजस की मारक क्षमता बढ़ जाएगी। वायुसेना 123 तेजस खरीदने पर विचार कर रही है।