फ़रीदाबाद में केंद्रीय मंत्रियों, सांसदो की पत्नियों ने तीज महोत्सव में लगाए चार चांद

Aug 12, 2018, 8:27 PM IST

फ़रीदाबाद सेक्टर 14 आरडब्ल्यूए एसोसिएशन की तरफ से डीएवी स्कूल में मनाए गए तीज महोत्सव में कई सांसदों और मंत्रियों की पत्नियों ने शिरकत की। उद्योग मंत्री विपुल गोयल के बुलावे पर तीज महोत्सव में पहुँची कमल सखी परिवार की इन ख़ास मेहमानों ने तीज महोत्सव में जमकर मौज मस्ती की। कमल सखी परिवार की सदस्य केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता, धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान, सांसद राजीव प्रताप रूडी की पत्नी नीलम रूडी, राज्यसभा सांसद डॉक्टर अनिल जैन की पत्नी वंदना जैन, सांसद जीतेंद्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह और सांसद अश्विनी चोपड़ा की पत्नी किरण चोपड़ा ने तीज महोत्सव में भाग लिया। सभी ख़ास मेहमानों ने ढोलक पर जमकर डांस किया तो वहीं झूला झूलने का भी आनंद लिया।

विधायक और केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता ने कहा कि फ़रीदाबाद में उन्हें हमेशा प्यार मिलता है और आज तीज महोत्सव में कई सालों बाद उन्होंने झूला झूलने का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि आज इस तरह तीज मनाकर उन्हें बचपन के दिन याद आ गए। वहीं मृदुला प्रधान ने कहा कि कमल सखी ग्रुप से जुड़ने के कारण हम बीजेपी नेताओं की पत्नियाँ अक्सर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जाते रहते हैं और फ़रीदाबाद में उन्हें सूरजकुंड मेले के बाद दूसरी बार आने का अवसर मिला है और "हम दुआ करते हैं कि विपुल गोयल यूं ही तरक्की करते रहें और हमें बुलाते रहे"। उन्होंने कहा कि तीज महिलाओं का त्यौहार है और तीज उत्सव महिलाओं को आजादी का संदेश देता है। वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस मौके पर सभी खास महिलाओं का उपहार देकर स्वागत किया। इस मौके पर सेक्टर 14 आरडब्ल्यूए के प्रधान शंकर खंडेलवाल, आर एस गांधी, केसी लखानी, बीजेपी नेता राजेश नागर और डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।