mynation_hindi

पिता की पिस्तौल लेकर आतंकी बनने जा रहा नाबालिग गिरफ्तार

Gursimran Singh |  
Published : Dec 26, 2018, 05:58 PM IST

सेना की 37 और 16 राष्ट्रीय राइफल्स ने खास सूचना पर युवक को पकड़ा। उसके कब्जे से एक पिस्तौल और कुछ राउंड बरामद किए गए। युवक के पिता पेशे से शिक्षक है और उसके पास से बरामद हुआ लाइसेंसी पिस्तौल उन्हीं का था। 

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन ऑलआउट से घबराए आतंकी संगठन अपना बेस जम्मू में शिफ्ट करने की फिराक में हैं। यह वजह है कि आतंकी संगठन कश्मीर के बाद जम्मू के युवाओं को बरगलाकर आतंकवाद में शामिल करने की जद्दोजहद में लगे हैं। 

आतंकियों की इसी साजिश को नाकाम करते हुए सेना ने पुंछ जिले के मेंढर इलाके से एक नाबालिग युवक को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए कश्मीर घाटी की ओर जा रहा था। सूत्रों ने बताया कि नाबालिग सरकारी डिग्री कॉलेज सुरनकोट का छात्र है। वह मेंढर आया था और आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए कश्मीर जा रहा था।

 सेना की 37 और 16 राष्ट्रीय राइफल्स ने खास सूचना पर युवक को पकड़ा। उसके कब्जे से एक पिस्तौल और कुछ राउंड बरामद किए गए। युवक के पिता पेशे से शिक्षक है और उसके पास से बरामद हुआ लाइसेंसी पिस्तौल उन्हीं का था। सेना ने जांच के बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया। अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस युवक को आतंकी संगठनों में शामिल करने के लिए किसने तैयार किया। जम्मू में आतंकवादियों के कौन-कौन से लिंक हैं। 

जम्मू में यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी टोटा से एक युवा आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो चुका है। पिछले दिनों किश्तवाड़ में हुई आतंकी घटनाओं से भी जम्मू में आतंक का साया बढ़ता दिख रहा है। इसी के चलते सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाहती और हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही हैं।

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष