कारगिल में दूरदर्शन केंद्र में आग लगने से अफरातफरी

Gursimran Singh  | Published: Dec 24, 2018, 7:03 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कारगिल में दूरदर्शन केंद्र में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सर्दियों के मौसम में कोहरे से जूझ रहे कारगिल में इस आग से किसी भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन दूरदर्शन केंद्र में स्थित लकड़ी की झोपड़ी जलकर खाक हो गई। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कारगिल के एसएसपी विनोद कुमार गुप्ता ने 'माय नेशन' को बताया कि सोमवार शाम पुलिस विभाग को दूरदर्शन केंद्र के बाहर आग लगने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।