बलिया में नाबालिग से दुष्कर्म

Team MyNation  | Published: Nov 16, 2018, 4:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया में गांव के ही दो लड़कों ने 17 साल की एक नाबालिग से दुष्कर्म किया। वह शौच के लिए घर से बाहर गई हुई थी। पीड़ित किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित युवती के परिवार के तहरीर पर गाँव के ही दो युवको पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने प्रयास कर रही है।
पीड़ित युवती का मेडिकल कराने के बाद उसके बयान के आधार कार्रवाई की जा रही है। यह घटना बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र की है।