Miss Universe 2023 Winner: मिस यूनिवर्स की 72वीं प्रतियोगिता का विनर उसे मिल गया है। इस बार ये खिताब निकारागुआ की शेत्रिस पालसियोस के सिर सजा है। जबकि भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं श्वेता शारदा टॉप 20 तक जाने में कामयाब रहीं।
नेशनल डेस्क। 19 नंवबर को अल साल्वाडोर के सैन साल्वाडोर के जोस एडोल्फो पिनेडा में आयोजित हुई मिस यूनिवर्स (miss universe 2023) की प्रतियोगित निकारागुआ की रहने वाली शेत्रिस पालसियोस ने जीता है। आस्ट्रेलिया और थाइलैंड की दो मॉडल्स को हराकरर शेत्रिस पालसियोस ने ये खिताब अपने नाम किया है। उन्हें मिस यूनिवर्स 2022 USA की आर बोनी ने ताज पहनाया।
Well done Nicaragua! @Sheynnispalacios_of pic.twitter.com/wMgOLM84Px
— Miss Universe (@MissUniverse)
दूसरे-तीसरे नंबर पर रहीं ये मॉडल्स
बता दें, 72वीं मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में 84 देशों की खूबसूरत हसीनाओं ने भाग लिया था। जहां रनरअप के तौर पर दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन रही जबकि तीसरे नंबप पर थाईलैंड की एन्टोयनिया पोर्सिल्ड रहीं। भारत की बात करें तो देश की ओर से मॉडल श्वेता शारदा ने देश का प्रतिनिधित्व किया है वह केवल टॉप 20 में जगह बनाने में कामयाब हो पाई।