Team Mynation | Updated: Jul 31, 2018, 2:43 PM IST
उत्तराखंड के घनसाली में एक कथित 'लव जिहाद' का मामला सामने आया है। यहां बाजार में नाई की दुकान चलाने वाले एक मुस्लिम युवक के एक होटल में नाबालिग के साथ पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं कुछ लोगों ने उसकी दुकान को भी तोड़ दिया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। घटना सोमवार दोपहर की है। कुछ स्थानीय लोगों को सूचना मिली कि एक होटल में दूसरे समुदाय का एक युवक नाबालिग लड़की को लेकर गया है। इस पर लोग वहां पहुंचे और होटल के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बाहर निकाला। आरोपी युवक ग्राम नगली तहसील धामपुर जिला बिजनौर का रहने वाला है। इस बीच, कुछ गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई। लोगों का आरोप है कि बाहर से आए लोग गांव की भोली-भाली लड़कियों को बरगला रहे हैं और शांत माहौल को बिगाड़ रहे हैं।