mynation_hindi

पीएम मोदी के पास 2.5 करोड़ की संपत्ति, चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में जशोदाबेन का भी जिक्र

Published : Apr 26, 2019, 07:23 PM ISTUpdated : Apr 26, 2019, 07:28 PM IST
पीएम मोदी के पास 2.5 करोड़ की संपत्ति, चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में जशोदाबेन का भी जिक्र

सार

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। पीएम पर कोई आपराधिक केस लंबित नहीं, न ही  कोई सरकारी बकाया राशि है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट से अपना नामांकन भरा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है। चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, पीएम मोदी के पास कुल 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है। प्रधानमंत्री ने कुल 1.41 करोड़ रुपये की चल और 1.1 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है। इसमें गुजरात के गांधीनगर में एक आवासीय भूखंड, 1.27 करोड़ रुपये की एफडी और 38,750 रुपये नकद शामिल हैं। 

दिल्ली से ग्रेजुएशन, गुजरात से एमए की डिग्री

पीएम मोदी ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उन्होंने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कला में स्नातक किया है। 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री ली है। उन्होंने 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी की परीक्षा पास की थी।

वेतन और बैंक में जमा राशि का ब्याज आय का स्रोत

मोदी ने ‘सरकार से वेतन’ और ‘बैंक में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज’ को अपनी आय का स्रोत बताया है। मोदी ने टैक्स सेविंग इन्फ्रा बॉन्ड्स में 20,000 रुपये, राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र (एनएससी) में 7.61 लाख रुपये और एलआईसी की पॉलिसियों में 1.9 लाख रुपये का निवेश किया है। बैंक में मोदी के बचत खाते में उनका नकद शेष 4,143 रुपये है।

जशोदाबेन को बताया पत्नी, बाकी ब्यौरा नहीं

हलफनामे में पीएम मोदी ने जशोदाबेन को अपनी पत्नी बताया है। उनकी पत्नी की आय के स्रोत के बारे में हलफनामे में ‘ज्ञात नहीं’ लिखा है। उनकी पत्नी के पेशे या व्यवसाय को भी ‘ज्ञात नहीं’ के रूप में लिखा गया है। मोदी के पास सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनका वजन 45 ग्राम है। इनकी कीमत 1.13 लाख रुपये है। प्रधानमंत्री ने हलफनामे में संपत्ति का विवरण दिया है, जो नामांकन-पत्र दाखिल करने के लिए एक अनिवार्य आवश्यकता है। मोदी के पास गांधीनगर के सेक्टर-1 में 3,531 वर्ग फुट का प्लॉट है। शपथ पत्र के अनुसार, इस संपत्ति का अनुमानित मूल्य, जिसमें भूखंड पर एक आवासीय इकाई शामिल है, 1.1 करोड़ रुपये है। 

पीएम पर न कोई आपराधिक केस, न कोई कर्ज

प्रधानमंत्री मोदी ने हलफनामे में बताया है कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक केस लंबित नहीं है और न ही उन पर कोई सरकारी बकाया राशि है। लगातार दूसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मोदी ने 2014 में कुल 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे