जानें सरकार ने क्यों बुलाई सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी नहीं सुषमा करेंगी अध्यक्षता

Published : Feb 26, 2019, 01:25 PM ISTUpdated : Feb 26, 2019, 01:26 PM IST
जानें सरकार ने क्यों बुलाई सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी नहीं सुषमा करेंगी अध्यक्षता

सार

आज पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को भारतीय वायुसेना के हमले के बारे में जानकारी दी है। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला किया गया है और इसमें उसके कई बड़े वरिष्ठ कमांडर्स और आतंकी मारे गए हैं। आज विदेश सचिव ने अपनी पत्रकारवार्ता में बताया कि बालाकोट में जैश का सबसे बड़ा आतंकी कैंप उड़ा दिया है। 

पाकिस्तान में आज हुए हवाई हमले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सभी राजनैतिक दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी नेताओं को इस हमले से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। जिसमें सभी विपक्षी दलों को उनके सवालों का जवाब दिया जाएगा। उधर शाम को पांच होने वाली बैठक में सभी विपक्षी दलों के नेताओं को बुलाया गया है।

उधर सूत्रों के मुताबिक आज पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को भारतीय वायुसेना के हमले के बारे में जानकारी दी है। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला किया गया है और इसमें उसके कई बड़े वरिष्ठ कमांडर्स और आतंकी मारे गए हैं। आज विदेश सचिव ने अपनी पत्रकारवार्ता में बताया कि बालाकोट में जैश का सबसे बड़ा आतंकी कैंप उड़ा दिया है। उधर पीएम के साथ सीसीएस की बैठक के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। इस बैठक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है और ये आज शाम 5 बजे होगी।

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने देर रात पाकिस्तानी सीमा में घुसकर कई जगहों पर बम गिराये हैं। सुबह रात साढ़े तीन बजे फाइटर जेट मिराज 2000 ने पाकिस्तान में चल रहे आंतकी कैंपों को तबाह कर दिया है।  ऐसा कहा जा रहा है कि वायुसेना ने करीब 1 हजार किलोग्राम का बम वहां पर गिराये। जिसमें तीन से ज्यादा आंतकियों के मारे जाने की खबर है। पुलवामा हमले के बाद माना जा रहा था कि भारत पाकिस्तान पर कार्यवाही करेगा। लिहाजा आज भारत की वायुसेना सेना ने फिर से पाकिस्तान के आंतकी कैंपों को तबाह किया है। आज सुबह पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने सुबह ट्वीट कर बताया कि भारत के इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। भारत ने इस हमले का बदला लेने के लिए अपने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है। उधर पाकिस्तान ने भी अपने सैनिकों से तैयार रहने को कहा है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली