mynation_hindi

15 अगस्त...पीएम मोदी के कुर्ते और पगड़ी पर लग रहीं अटकलें

Arjun Singh |  
Published : Sep 09, 2018, 12:12 AM IST
15 अगस्त...पीएम मोदी के कुर्ते और पगड़ी पर लग रहीं अटकलें

सार

मोदी स्टाइल कुर्ता और जैकेट युवाओं की पसंद बन गया है। उनकी लोकप्रियता का असर खादी भंडार की बिक्री पर भी पड़ा। मोदी कुर्ते और जैकेट ने खादी के शोरूम में कतारें लगा दी हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान अपनी बात को दमदार और प्रभावशाली ढंग से रखने वाले नेता, मेहनती और कड़े प्रशासक के तौर पर है। इन सब खूबियों के अलावा एक और चीज है, जो उन्हें दूसरे नेताओं से अलहदा करती है। वह है उनका ड्रेसिंग सेंस। मौके के अनुसार पहने कपड़ों से उनकी शख्सियत और निखरकर सामने आती है।
 
15 अगस्त 2014
 
 
यह पहला मौका था जब मोदी प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद देश के नाम संबोधन देने वाले थे। चर्चा इस बात की थी कि वह क्या बोलेंगे, भारत के लिए उनकी योजनाएं क्या हैं? उम्मीदों के अनुसार, पीएम ने बड़े ही प्रभावशाली अंदाज में जनता को संबोधित किया...। लेकिन उस दिन एक और चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। वह था पीएम का पहनावा। संभवतः यह पहला अवसर था, जब देश के किसी प्रधानमंत्री ने पगड़ी बांधकर लाल किले के प्राचीर पर तिरंगा फहराया हो। इस अवसर पर मोदी अपने ट्रेड मार्क आधी बाजू के कुर्ते में नजर आए। क्रीम कलर के खादी कुर्ते के साथ उन्होंने लाल रंग की पगड़ी पहनी हुई थी। कई दिन तक उनकी पगड़ी चर्चा में बनी रही। अब पीएम का स्टाइल चर्चा में आ चुका था। मोदी स्टाइल कुर्ता और जैकेट युवाओं की पसंद बन गया। यहां तक कि असर खादी भंडार की बिक्री पर भी पड़ा। मोदी कुर्ते और जैकेट ने खादी के शोरूम में कतारें लगा दीं।
 
15 अगस्त, 2015
 
मोदी एक स्टाइल स्टेटमेंट हैं। वह जानते हैं कि उनके पहनावे को फॉलो किया जाता है। शायद यही कारण है कि वह अपने पहनावे में विविधता का भी ध्यान रखते हैं। साल 2015 में जब मोदी फिर लाल किला पहुंचे तो उन्‍होंने गहरे क्रीम कलर का कुर्ता-पायजामा पहन रखा था। पूरी बाजू के बटनदार कुर्ते और  नेहरू जैकेट के साथ लाल-हरे रंग की धारियों वाला लंबा साफा उन्हें अलग ही लुक दे रहा था।

15 अगस्त, 2016
 
अब तक विशेष दिनों में विशेष परिधान पीएम मोदी की पहचान बन चुके थे। 2016 में पीएम मोदी सफेद कुर्ता और लाल, गुलाबी तथा पीले रंग की राजस्‍थानी पगड़ी में नजर आए। प्रेम अपने पसंदीदा आधी बाजू के कुर्ते में दिखे तो उनकी राजस्थानी पगड़ी भी काफी चर्चा में रही।

15 अगस्त, 2017

Ad1
2017 आते-आते पीएम मोदी का ड्रेसिंग सेंस ग्लोबल हो चुका था। वह कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी कुर्ते-पायजामे में नजर आए। 15 अगस्त, 2017 को जब पीएम लाल किला पहुंचे तो उन्होंने हल्के पीले रंग का कुर्ता पहना था। इसके साथ उन्होंने पीले, लाल रंग की पगड़ी पहनी थी। यहा काफी लंबी थी।
 
15 अगस्त, 2018
 
2014 में सरकार बनाने के बाद यह पीएम मोदी के कार्यकाल का अंतिम अवसर होगा, जब वह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। पीएम क्या लाल किले के प्राचीर से अपने कामकाज का हिजाब जनता को देंगे, इसकी उत्सुकता तो लोगों में है ही, साथ ही हर कोई यह भी जानने में दिलचस्पी ले रहा है कि मोदी क्या पहनेंगे। क्या वह कुर्ते-पायजामे और पारंपरिक पगड़ी में नजर आएंगे या कुछ नए अंदाज में लोगों को चौकाएंगे। क्या पीएम इस बार भगवा कुर्ते में नजर आ सकते हैं...अटकलें जारी हैं...।

PREV

Recommended Stories

79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान