यूपी में रोजाना आ रहे हैं 1 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले

By Team MyNation  |  First Published Jul 11, 2020, 8:17 AM IST

राज्य में शुक्रवार कोरोना संक्रमण के 1347 मामले सामने आए हैं जबकि 7 जुलाई को भी 1346 संक्रमित मरीज राज्य में मिले थे। वहीं शुक्रवार को राज्य की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 140 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों लगातार वृद्धि हो रही है और अब राज्य में रोजाना एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज एक हजार के आंकड़े को पार कर रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 1347 मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33709 पहुंच गई है।

राज्य में शुक्रवार कोरोना संक्रमण के 1347 मामले सामने आए हैं जबकि 7 जुलाई को भी 1346 संक्रमित मरीज राज्य में मिले थे। वहीं शुक्रवार को राज्य की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 140 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। राज्य में अब तक 33709 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं अब तक राज्य में 21787 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और अस्पतालों से डिस्चार्ज  हो चुके हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 27 लोगों की मौत होने के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 889 पहुंच गई है। वहीं रा्ज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 11024 मामले सक्रिय हैं।

राज्य में शुक्रवार को हुई 27 लोगों की मौत

राज्य में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 27 मौत हुई है। इसमें सबसे ज्यादा सात लोगों की मौत कानपुर में हुई हैं। जबकि लखनऊ में तीन, वाराणसी, गोरखपुर, गोंडा और झांसी में दो-दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जबकि राज्य के मेरठ,सहारनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, मथुरा, सुलतानपुर, रायबरेली, हरदोई, जालौन, मिर्जापुर और हाथरस  में एक-एक मौत संक्रमण से हुई है।

मास्क नहीं तो लगेगा 500 का जुर्माना

राज्य सरकार ने राज्य में मास्क न पहनने वालों पर अब जुर्माना बढ़ा दिया है। राज्य में अब मास्क न पहनने वालों से 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

click me!