देश के तीस फीसदी से ज्यादा मामले महाराष्ट्र में, 2.60 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या और 10400 की मौत

By Team MyNation  |  First Published Jul 14, 2020, 9:07 AM IST

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में पिछले 24 घंटे में 193 मरीजों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,482 हो गई।

मुंबई।  महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है और रोज कोरोना के मामले छह हजार से ज्यादा आ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के  6497 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,924 के पार हो गई है। वहीं राज्य में इस दौरान संक्रमण से 193 और मरीजों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10482 पहुंच गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में पिछले 24 घंटे में 193 मरीजों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,482 हो गई। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,182 मरीजों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है और इसके बाद राज्य में 1,44,507 मरीज संक्रमण से उबर गए हैं। जबकि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में  1,05,935 मरीजों का इलाज चल रहा है।

धारावी में सामने आए छह नए मामले

मुंबई की झुग्गी-बस्ती धारावी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है और सोमवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने  सामने आए हैं और इसके बाद धारावी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,381 हो गई।  वहीं अब तक 2,309 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं। पिछले सप्ताह ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बनें धारावी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बीएमसी और राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तारीफी की थी।

मुंबई में सामने आए 1174 नए मामले और 47 की मौत

आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1174 नए मामले पिछले 24 घंटे में आए हैं और इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 93,894 हो गई, जबकि इसी दौरान 47 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। शहर में 47 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,332 तक पहुंच गई है। फिलहाल शहर में 65,622 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 22,939 मामले सक्रिय हैं।

click me!