mynation_hindi

देश में फिर सामने आए 86 हजार से अधिक पॉजिटिव केस, 63 लाख के पार पहुंचे संक्रमित

Published : Oct 01, 2020, 12:11 PM IST
देश में फिर  सामने आए 86 हजार से अधिक पॉजिटिव केस, 63 लाख के पार पहुंचे संक्रमित

सार

केंद्र सरकार के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कुल 86,821 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और इस  दौरान  देश में 1181 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं अब देश में कोरोना के मामलों के बढ़ने के बाद देश में इसकी संख्या 63,12,585 हो गई है।

नई दिल्ली।  देश में कोरोना का कहर जारी है और देश में बुधवार को कोरोना के संक्रमण में इजाफा देखा गया  और पिछले 24 घंटे में 86 हजार से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान महामारी ने 1100 से अधिक मरीजों की जान ले ली। जबकि नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 63 लाख के पार हो गई है।

केंद्र सरकार के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कुल 86,821 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और इस  दौरान  देश में 1181 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं अब देश में कोरोना के मामलों के बढ़ने के बाद देश में इसकी संख्या 63,12,585 हो गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में कोरोना के 9,40,705 मामले एक्टिव हैं। जबकि अभी तक 52,73,202 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 98,678 मरीजों की मौत हो चुकी है।

फिलहाल देश में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अव्वल बना हुई है और राज्य में पिछले 24 घंटे में 18317 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 13,84,446 हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 481 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है और इसके बाद अब तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 36,662 हो गई है।  राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद कुल 19,163 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है और इसके बाद राज्य में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 10,88,322 हो गयी है।
 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे