Team Mynation | Updated: Sep 9, 2018, 12:30 AM IST
हरियाणा के सिरसा एक मां का वो बेरहम चेहरा सामने आया है जिसे देख कर आपकी रूह कांप उठेगी। मां की बेरहम करतूत कैमरे में कैद हो गई है। शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सिरसा के मोहता गार्डन में रहने वाली एक महिला ने अपने पोते के साथ उसकी मां द्वारा मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है। मारपीट का वीडियो भी महिला ने पुलिस को दिया है। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में बच्चे की मां के खिलाफ जे जे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो में सुनाई दे रही आवाज ये साफ हो रहा है कि कैमरे पर शौच कर देने से भड़क गई और बच्चे को पीटने लगी।