प्रेरणा: गुजरात के 139 गांव हैं कोरोना संक्रमण से दूर, एक भी मामला नहीं हुआ दर्ज

By Team MyNationFirst Published Oct 28, 2020, 12:01 PM IST
Highlights

जानकारी के मुताबिक राज्य में कुल 598 गाँव हैं, जिनमें से कई गाँवों को 'कोरोना-मुक्त' घोषित किया गया था। लेकिन गुजरात की प्रेरणा देने वाली ये कहानी बताती है कि यहां लोग सावधानीपूर्वक दिशानिर्देशों का पालन करते हैं वे मास्क पहनते हैं और सामाजिक दूरी बनाए रखते हैं और अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलतते हैं।

नई दिल्ली। जहां दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है वहीं कोरोना संकट के बीच एक खबर सबके लिए प्रेरणा बन गई है। क्योंकि एक मीडिया रिपोर्ट  के मुताबिक गुजरात के राजकोट जिले के 139 गाँवों में 23 अक्टूबर तक कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया था।  वहीं देश में जहां लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। वहीं ये खबर सभी लिए एक उदाहरण है।

जानकारी के मुताबिक राज्य में कुल 598 गाँव हैं, जिनमें से कई गाँवों को 'कोरोना-मुक्त' घोषित किया गया था। लेकिन गुजरात की प्रेरणा देने वाली ये कहानी बताती है कि यहां लोग सावधानीपूर्वक दिशानिर्देशों का पालन करते हैं वे मास्क पहनते हैं और सामाजिक दूरी बनाए रखते हैं और अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलतते हैं। हालांकि इन गांवों में बाहर से आने वालों को अनुमति नहीं है।

कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में नागरिकों को धार्मिक दिशा-निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि जब तक टीका विकसित नहीं हो जाता है, तब तक निवारक उपाय यह सुनिश्चित करने का सबसे अच्छा तरीका है कि बीमारी का प्रसार न हो। लिहाजा सरकार द्वारा तय नियमों के तहत लोग इसका पालन करें।  उन्होंने कहा कि  कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बार-बार हाथ धोना, खुद को एक के घर तक सीमित रखना और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलना जरूर है। वहीं मास्क न पहनने से और सामाजिक नियमों का पालन न करने से कोरोना का संक्रमण में प्रसार हो सकता है।
 

click me!