Team MyNation | Published: Jan 27, 2019, 1:46 PM IST
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रंग बिरंगा नजारा दिखा। यहां गृहमंत्री बाला बच्चन ने आदिवासी कलाकारों के साथ नृत्य किया।
गृहमंत्री छात्रों के आदिवासी नृत्य में शामिल हुए औऱ तीरकमान तथा छाता लेकर किया पारंपरिक आदिवासी संगीत पर खूब झूमे।