खंडवा में गौहत्या के मामले में तीन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई

Feb 6, 2019, 1:21 PM IST

भोपाल--मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में गौहत्या के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस तरह की यह पहली कार्रवाई है। पुलिस के मुताबिक खंडवा के खरखाली गांव के पास उसे गौ तस्करों के होने की खबर मिली थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस जैसे ही खरखाली पहुंची तो सभी आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। भागते हुए गौ हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था, तीसरे आरोपी को सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया गया। इस मामले में खंडवा के परदेशीपुरा से गिरफ्तार दो आरोपी नदीम उर्फ राजू और शकील दोनों ही सगे भाई हैं। वहीं तीसरा आरोपी खरखाली गांव का ही रहने वाला है। खंडवा के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने एनएसए लगाने की हिमायत करते हुए कहा कि खंडवा साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाका है। इसलिए आरोपियों पर रासुका लगाना जरूरी था।