रामपुर के सांसद आजम खान का नाम घोषित भू माफियाओं की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। पिछले एक सप्ताह के अंदर उनपर 13 मुकदमे दायर किए गए थे। आजम खान के उपर लगभग 20 किसानों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
रामपुर: चुनाव जीतकर संसद पहुंचे रामपुर के माननीय सांसद आजम खान का नाम अब उत्तर प्रदेश के भू माफियाओं में शुमार होगा। सरकार ने आजम खान का नाम सरकारी पोर्टल पर भू माफिया के तौर पर डाल दिया है। ये पोर्टल प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद बना था। जिसमें जमीन हड़पने और धोखाधड़ी से भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों को भू-माफिया घोषित किया जाता है।
रामपुर जिला प्रशासन ने अजीम नगर पुलिस थाने में यूपी के राजस्व विभाग ने बीते शुक्रवार को आजम और उनके सहयोगी अहले हसन खान नाम के एक पूर्व सर्किल ऑफिसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद उनके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हो गए।
सांसद आजम खान और उनके एक सहयोगी के खिलाफ 26 किसानों की 5 हजार हेक्टेयर जमीन हड़पकर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण में इस्तेमाल करने का संगीन आरोप है। जिसकी वजह से उनका नाम भू माफियाओं की लिस्ट में जोड़ा गया है।
इस मामले में रामपुर डीएम ने कहा है कि 'हमारे पास एक नियमित प्रक्रिया है, जब यह साबित हो जाता है कि किसी की जमीन का अवैध रूप से अधिग्रहण किया गया है, तो मामले आपराधिक दृष्टिकोण और प्राथमिक दर्ज होने के साथ ही जमीन पर जबरन कब्जा करने वाले का नाम सरकार के ऐंटी लैंड माफिया पोर्टल में शामिल होता है।'
डीएम ने बताया है कि 'चूंकि आजम खान के खिलाफ दो मामले हैं और लगभग 13 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। इस वजह से उनका नाम सरकार के ऐंटी लैंड माफिया पोर्टल में डाल दिया गया। एक सेवानिवृत्त सर्कल ऑफिसर अहले हसन खान का नाम भी इसमें शामिल है। इसका साफ मतलब यह है कि सरकार द्वारा सीधे तौर पर इन मामलों में नजर रखी जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
किसी दौर में रामपुर में आजम खान की तूती बोलती थी। आजम खा रामपुर में जो चाहते थे वह कराते थे। चाहे सरकार हो या फिर संगठन कोई भी आजम खान के फैसलों के खिलाफ नहीं बोल सकता है। एक तरह से आजम खान रामपुर के सीएम थे। लेकिन अब आजम खान की मुश्किलें हैं कि जो कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन आजम खान और उनके करीबी सरकारी नियमों की जद में आ रहे हैं।
कहा ये जाता है कि आजम खान के नगर विकास मंत्री रहते हुए रामपुर में अवैध निर्माण की बाढ़ आ गयी थी। लेकिन यही अब उनकी मुसीबत बन गयी है। फिलहाला रामपुर प्रशासन ने आजम खान के स्कूल का निर्माण कार्य बंद कराने के साथ उनके समधी का होटल भी सील करा दिया है।
ये जमीन कोसी नदी के किनारे किसानों से फर्जी दस्तावेजों के जरिए हड़पी गयी है। शनिवार को ही रामपुर से एसपी अजयपाल शर्मा ने कहा कि आजम खान की जमीन हड़पने के मामले में कभी भी गिरफ्तार हो सकती है। फिलहाल आजम खान पर 30 से भी ज्यादातर मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें से ज्यादा मामले सरकारी जमीन और गरीबों की जमीन हथियाने के हैं।