गाड़ी में बैठने के बाद सबसे पहले ये काम करते है पीएम मोदी

By Team Mynation  |  First Published Aug 28, 2018, 4:30 PM IST

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय इन दिनों जागरुकता अभियान 'सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा' पर जोर दे रहा है। इसके लिए पीएम के प्रोटोकॉल की मदद ली गई है। इसमें कई बॉलीवुड अभिनेताओं को भी शामिल किया गया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्सर चुनावी रैलियों के दौरान होने वाले दौरों में लोगों से मिलते-जुलते देखा जाता है। अगर लोगों की संख्या ज्यादा होती है, तो पीएम गाड़ी के बाहर से उनका अभिवादन भी करते हैं। लेकिन अब पीएम के सुरक्षा प्रोटोकॉल के जरिये लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। पीएम गाड़ी में बैठने के बाद कुछ प्रोटोकॉल फॉलो करते हैं। इनमें सीट बेल्ट लगाना सबसे अहम है।

इसी प्रोटोकॉल के साथ यह संदेश दिया जा रहा है कि स्पीड लिमिट के अंदर गाड़ी चलाना और ट्रैफिक नियमों का पालन करना सड़क सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी होता है। हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के दौरान एक ऐसा क्षण देखने को मिला। लाल किले के प्राचीर से भाषण देने के बाद जब पीएम मोदी अपनी गाड़ी में बैठे तो सबसे पहले अपनी सीट बेल्ट लगाई। कुछ दिन पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने इस वीडियो को अपलोड किया। इस वीडियो के साथ कहा गया, 'अपनी कार में बैठने के बाद प्रधानमंत्री जो चीज सबसे पहले करते हैं, वो है सीट बेल्ट बांधना। इसलिए आप भी बहाना मत करिए और अपनी सीट बेल्ट बांधिए।' 

दरअसल, सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय इन दिनों जागरुकता अभियान 'सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा' पर जोर दे रहा है। इसके लिए पीएम के प्रोटोकॉल की मदद ली गई है। इसमें कई बॉलीवुड अभिनेताओं को भी शामिल किया गया है। जानकारों के अनुसार, ये देखकर अच्छा लगता है कि प्रधानमंत्री भी इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठा रहे हैं, क्योंकि लोग प्रेरणा के लिए अपने नेता की ओर देखते हैं। ये निश्चित ही कई लोगों को प्रेरित करेगा। 

click me!