यूपी के भदोही में बारिश से ढहा मिट्टी का टीला, अंदर से निकला मुगलकालीन खजाना

By Team MyNation  |  First Published Jul 16, 2019, 3:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बारिश के दौरान  मिट्टी का एक टीला ढह गया। जिसमें से मुगलकालीन चांदी के सिक्के निकले। इस इलाके में कुछ दिन पहले बीएचयू ने भी खुदाई की थी। 
 

भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के जाठी गांव में ग्रामीणों को एक मिट्टी के टीले की खुदाई के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिले हैं। सिक्कों पर उर्द व फारसी में कुछ लिखा है। तीन दिन पहले इसी स्थान पर बीएचयू के इतिहास एवं पुरातत्व विभाग की टीम ने भी खुदाई की थी। 
 
भदोही जनपद एक समय वाराणसी का ही हिस्सा था। 1994 में वाराणसी से अलग कर नया जिला बनाया गया था। जिले के औराई क्षेत्र में आज भी धरती के नीचे कई रहस्य छिपे हैं, जो तमाम सभ्यताओं की कई चीजों से पर्दा उठा सकते हैं। 

पुरातत्व विभाग की टीम भी सालों से यहां कई इलाको में खुदाई कर चुकी है। ताजा मामला औराई क्षेत्र के ही जाठी गांव से सामने आया है। जहां ग्रामीणों को मुगलकालीन सिक्के मिले हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया की सिक्के एक मटकी से मिले हैं और सैकड़ो की संख्या में हैं। 

ग्रामीणों के मुताबिक उस मटकी में आठ किलो तक के सिक्के हो सकते हैं। जिन्हें गांव वाले अपने पास रखे हैं। मिले सिक्को में उर्दू व फारसी में कुछ लिखा हुआ भी है। जानकारों की माने तो यह सिक्के 14 वीं शताब्दी के हैं। यह सिक्के मुगल शासन काल के हो सकते हैं। 

click me!