बेटे और भाई में तनातनी पर भावुक हुए मुलायम सिंह ने कहा— शायद मरने के बाद ही मिले सम्मान

By Team MynationFirst Published Aug 26, 2018, 11:41 AM IST
Highlights

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव एक कार्यक्रम में भावुक नजर आए। एक कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि अब उनका कोई सम्‍मान नहीं करता है लेकिन शायद उनके मरने के बाद के बाद लोग ऐसा करें। मुलायम सिंह ने बताया कि राम मनोहर लोहिया भी कहा करते थे कि जिंदा रहते कोई सम्‍मान नहीं करता है। 

समाजवादी चिंतक और पूर्व मंत्री भगवती सिंह के 86वें जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम उन्होंने कहा कि लोहिया कहा भी करते थे कि इस देश में जिंदा रहते कोई सम्मान नहीं करता है। इस मौके पर उन्‍होंने भगवती सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उनकी समाजवादी पार्टी के गठन में बड़ी भूमिका रही है। उन्‍होंने संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास किया। इस मौके पर मुलायम ने राम मनोहर लोहिया की जमकर प्रशंसा की।

दरअसल मुलायम सिंह यादव बहुत दिनों से बेटे और भाई शिवपाल यादव की लड़ाई से बहुत दुखी हैं और इसी कारण सार्वजनिक रूप से कम ही दिखाई पड़ते हैं। यहां तक की इस झगड़े के बाद मुलायम ने अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा था कि जो अपने बाप का सगा नहीं हुआ वह किसका होगा।

उस समय मुलायम ने बेटे अखिलेश के बारे में कहा था कि, “बेटा अखिलेश धोखेबाज निकला, यह हम नहीं देश का सबसे बड़े पद पर बैठने वाले नेता ने कहा था”।

click me!