मुलायम के परिवार से उठी राम मंदिर बनाने की मांग

By Team MyNation  |  First Published Nov 1, 2018, 10:12 AM IST

मुलायम सिंह यादव हमेशा कहते रहते हैं कि उनके रहते अयोध्या में कभी राम मंदिर नहीं बन सकता लेकिन अब उनके ही परिवार से राम मंदिर बनाने की मांग उठी है। 
 

बाराबंकी--मुलायम सिंह यादव हमेशा कहते रहते हैं कि उनके रहते अयोध्या में कभी राम मंदिर नहीं बन सकता लेकिन अब उनके ही परिवार से राम मंदिर बनाने की मांग उठी है।  अयोध्या में में राम भक्त कारसेवको पर गोली चलवाने वाले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार में ही राममंदिर बनाने की मांग उठने लगी है।

मुलायाम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मामले को लेकर बीजेपी-आरएसएस नेताओं के सुर में सुर मिला रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम लला का मंदिर बनना चाहिए।

अपर्णा ने यह बयान समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव के साथ बाराबंकी के देवा शरीफ की दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद दिया। 

अपर्णा ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि राम मंदिर बने। यह पूछे जाने पर कि क्या मस्जिद नहीं बनना चाहिए इस पर उन्होंने ने कहा कि, 'मैं तो मंदिर के पक्ष में हूं क्योंकि रामायण में भी अयोध्या में राम जन्मभूमि का उल्लेख है'।

अपर्णा से जब यह सवाल किया गया कि क्या आप भाजपा के साथ हैं तो अपर्णा ने कहा मैं किसी के साथ नहीं हुं मै केवल भगवान राम के साथ हुं। अयोध्या में राम मंदिर बिलकुल बनना चाहिए।

परिवार के अंदर मचे घमासान पर बोलते हुए अपर्णा ने कहा कि वह नेताजी मुलायम सिंह यादव का आदेश लेकर 2019 में लोकसभा का चुनाव चाचा शिवपाल यादव की पार्टी से लड़ूंगी।  

click me!