बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता बेलगाम, भाजपा नेता पर हमला, देखें वीडियो

Anindya Banerjee  | Updated: Sep 19, 2018, 7:21 PM IST

17 सितंबर को बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष पर टीएमसी कॉडर ने हमला किया। उनकी कार तोड़ दी गई। उग्र भीड़ ने दर्जनों मोटरसाइकिलों को नुकसान पहुंचाया। यही नहीं जब जब दिलीप घोष भाजपा कार्यालय के अंदर थे उस समय वहां पत्थर फेंके गए। हैरानी की बात यह है कि सारी घटना बंगाल पुलिस के सामने हुई, लेकिन पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहे। माय नेशन पर देखिये टीएमसी कार्यकर्ताओं की खुलेआम हिंसा के सबूत।