ओडिशा के मलकानगिरी में भैजंगवाड़ा के जंगलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए थे। इन पांच में से तीन नक्सलियों की पहचान हो गई है।
ओडिशा के मलकानगिरी में भैजंगवाड़ा के जंगलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए थे। इन पांच में से तीन नक्सलियों की पहचान हो गई है।
मलकानगिरी के एसपी जगमोहन मीणा ने इसकी पुष्टि की है। इन नक्सलियों के पास से आधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं।
पहचान किए गए नक्सलियों में से पहले का नाम उगना सोढ़ी उर्फ कीर्ति है, दूसरे का नाम मासे माधी उर्फ सुन्नी है, तीसरे का नाम सीमा कुन्द्रुका उर्फ रुपी है। यह सभी नक्सली गुट के कालिमेला दलम के सदस्य थे।
दो नक्सलियों के शवों की पहचान नहीं हो पाई है। खबर है कि इन नक्सलियों के साथ एक बड़ा नक्सली नेता रणदेब भी मारा गया है। लेकिन उसका शव नक्सली लेकर भागने में सफल रहे।