नक्सलियों ने बेकसूर ग्रामीण को गोली मारी

Team MyNation  | Published: Dec 3, 2018, 3:46 PM IST

मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक ग्रामीण को नक्सलियों ने गोली मार दी। यह घटना रुपझर झाने के पोला पटपरी गांव की है। 

घायल ग्रामीण का नाम नानू है, जो अपना काम करने के लिए जंगल गया था। जहां वर्दीधारी नक्सली उसे दिखे जिन्होंने उसे बुलाया।  लेकिन वह भागकर घर की ओर जाने लगा। इससे नाराज होकर नक्सलियों ने उसे गोली मार दी जो कि उसके बाएं साइड के कूल्हे में लगी। नानू अभी  जिला अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि गोली अभी भी उसके शरीर में है।