माय नेशन की खबर का असर: असम की शर्मनाक घटना पर महिला आयोग ने रिपोर्ट मंगाई

By Team MyNation  |  First Published Jun 10, 2019, 2:10 PM IST

असम में महिला कलाकारों से बदसलूकी के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। इस घटना में ईद के बाद जश्न मनाने के लिए बुलाई गई महिला कलाकारों पर कपड़े उतारकर डांस करने का दबाव डाला कया था। माय नेशन के यह खबर दिखाने बाद यह राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में आया था। 

नई दिल्ली: माय नेशन में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्विट पर जानकारी दी है कि 'उन्होंने इस मामले में असम के डीजीपी से बात की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मैने उनसे अच्छी तरह जांच करने के लिए कहा है और इस आयोजनकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए भी कहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और हम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के भी संपर्क में हैं। हम चाहते हैं कि सभी दोषियों को सजा मिले।'  

Talked to DGP Assam just now. He said the FIR is been registered and 2 of the accuseds got arrested. Told him to do proper inquiry and arrest the organizers. has taken suo motu and is in touch with SSP also. Will keep everyone posted. https://t.co/fnDFklQpFI

— rekha sharma (@sharmarekha)

मामला कुछ इस प्रकार है।  यह शर्मनाक घटना असम के कामरुप जिले के छायागांव इलाके में घटी। यहां के असोलपारा गांव में बिहु नृत्य करने वाले एक दल को बुलाया गया था। जिनके साथ बदसलूकी की गई। 

इस मामले में दाखिल की गई एफआईआर रिपोर्ट में डांस पार्टी के निदेशक अरुप डी राधा ने बताया है कि ‘संजय चौधरी नाम के एक शख्स ने डांस शो के लिए हमसे संपर्क किया गया। इसके लिए 7 जून, 2019 को कुद्दुस अली नाम के आदमी से फोन पर हमारी बातचीत हुई। इसके लिए 37,000 रुपये का अनुबंध किया गया। तय कार्यक्रम के मुताबिक हम रात करीब 8 बजे मौके पर पहुंचे। लेकिन बाद में हमें एक घिरी हुई जगह में प्रवेश करने के लिए मजबूर किया गया और महिला नर्तकियों के साथ छेड़छाड़ की गई’। यह रिपोर्ट टाइम-8 नाम के स्थानीय मीडिया पोर्टल पर छपी है।    

बताया जा रहा है कि जैसे ही अरुण डी राधा के ग्रुप में पारंपरिक बिहु नृत्य का प्रदर्शन शुरु किया। वहां मौजूद 700 से 800 लोग हंगामा मचाने लगे। उन्होंने महिला नर्तकियों से कपड़े उतारकर नृत्य करने की मांग शुरु कर दी। 
अरुप ने माय नेशन को जानकारी दी कि ‘हम उनकी मांग को सुनकर अचंभित रह गए। वह हमारी महिलाओं से नग्न नृत्य की फरमाइश करने लगे। हालांकि हम किसी तरह वहां से भाग निकलने में सफल रहे। लेकिन इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जमकर पथराव किया।’

अरुप ने माय नेशन को बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम कि उनपर कौन सी धाराएं लगाई गई हैं। 

असम सांप्रदायिक रुप से संवेदनशील राज्य है। यहां कोई भी छोटी सी घटना सांप्रदायिक रंग ले लेती है। राज्य में पहले से नेशनल रजिस्ट्री सर्टिफिकेट यानी एनआरसी की वजह से तनाव फैला हुआ है। जिसमें बाहरी लोगों को राज्य से निकालने का प्रस्ताव है।  

 

 

 

 

click me!