एनडीटीवी में बतौर डेप्यूटी न्यूज एडीटर कार्यरत निधि सेठी ने पुलवामा हमले को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी की थी। इसमें वह साफतौर पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कृत्य का समर्थन करती नजर आ रही थीं।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर दिल्ली में एनडीटीवी न्यूज चैनल के लिए काम करने वाले एक पत्रकार को निलंबित कर दिया गया है।
एनडीटीवी में बतौर डेप्यूटी न्यूज एडीटर कार्यरत निधि सेठी ने पुलवामा हमले को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी की थी। इसमें वह साफतौर पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कृत्य का समर्थन करती नजर आ रही थीं। उन्होंने अपना पोस्ट #HowstheJaish (हाउ इज द जैश) के हैशटैग के साथ किया था।
इसके बाद से वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई थीं। यूजर्स ने जैश-ए-मोहम्मद के हमले की कथित प्रशंसा करने के लिए निधि सेठी की आलोचना की।
दरअसल ने पुलवामा हमले के बाद लिखा, 'मिथकीय 56 की तुलना में भयानक 44 बड़ी संख्या साबित हुई है।' इसके साथ निधि ने #HowstheJaish (हाउ इज द जैश) का हैशटैग इस्तेमाल किया। यह वही हैशटैग है जिसका इस्तेमाल आतंकी संगठन से सहानुभूति रखने वाले करते हैं। इसी हैशटैक का इस्तेमाल करने वाले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उसे एएमयू से निकाल दिया गया है।
उधर, इसके बाद एनडीटीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी कर कहा कि उनकी कंपनी अपने एडीटर द्वारा की गई इस तरह की टिप्पणी की पुरजोर निंदा करती है। उन्हें दो हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है। कंपनी की अनुशासन समिति आगे की कार्रवाई के संबंध में फैसला लेगी।
NDTV strongly condemns what a Deputy News Editor of our website posted on her personal Facebook page about the tragic and dastardly Pulwama terror attack. She has been suspended for 2 weeks, effective immediately, while the company’s Disciplinary Committee weighs further action.
— NDTV (@ndtv)इस टिप्पणी के बाद कई यूजर्स ने चैनल के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
NDTV exposed, thats the DNA of NDTV. Shame on you that you are celebrating this gruesome attack. pic.twitter.com/b5kGacln7V
Seriously ? 2 weeks? Our Jawans got killed and she made such a statement and 2 weeks suspension is it? Slap on a wrist? What else can be expected from anyway
— Vullary (@vullary)Shame on . A media house which employees terrorist sympathizers. Why u don't fire this terrorist . Can she be booked under law. pic.twitter.com/MglWpeyeOI
— santosh Kute (@santoshKKute)Shame on . A media house which employs terrorist sympathizers. Why don't u fire this terrorist . Can she be booked under law. pic.twitter.com/GGlQ2hwUEQ
— Sai Kiran (@saikiran_b)Meet Nidhi Sethi of NDTV she rejoiced on the Martyrdom of in Pulwama Attack.
I am not surprised is the channel where you will find journalist (scums) of these types. Media is 4th pillar of democracy whome you can't abuse pic.twitter.com/vTANaOdjJt